सर्वे कार्य में अनुपस्थित 3 प्रगणकों को दिया नोटिस

सर्वे कार्य में अनुपस्थित 3 प्रगणकों को दिया नोटिस

  • कलेक्टर ने प्रगणकों को पूरी गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सर्वे करने के दिए निर्देश
    मोहला(अमर छत्तीसगढ़) 02 अप्रैल 2023। कलेक्टर जयवर्धन ने आज छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का मोहला विकासखंड के ग्राम सोमाटोला, साल्हेटोला, आमाडुला, बोगाटोला, मांडिंग-पिडिंग, भुरसा, पाऊरखेड़ा, दनगढ़ और अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम सांगली, बिहरीकला, हिटागुटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सर्वे कार्य में अनुपस्थित पाये जाने पर ग्राम सोमाटोला के प्रगणक ललित कुमार कोमा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा बाई, ग्राम सांगली के प्रगणक धीरज कुमार वैष्णव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम सोमाटोला के प्रगणक दल क्रमांक 20 ललित कुमार कोमा प्रधानपाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमाटोला ए श्रीमती पुष्पा बाई और ग्राम सांगली के प्रगणक दल क्रमांक 35 धीरज कुमार वैष्णव शिक्षक को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में अनुपस्थित पाये जाने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनुपस्थित प्रगणकों से दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि व संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं होेने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्टर जयवर्धन ने आज जिले में किये जा रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्रों का अवलोकन किया तथा प्रगणकों को पूरी गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के लिए मकानों की नंबरिंग, सर्वे प्रक्रिया, पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री एवं ऑफलाईन एन्ट्री इत्यादि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र �
Chhattisgarh