तालाब व गलियों को स्वच्छ बनाने कोरबा स्वयंसेवकों ने चलाया

तालाब व गलियों को स्वच्छ बनाने कोरबा स्वयंसेवकों ने चलाया

अभियानआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोदग्राम पाली में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

कोरबा (अमर छत्तीसगढ) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का संग्रहण, ग्राम सौंदर्यीकरण अभियान और स्वच्छता तथा पारंपरिक जल स्रोतों का रखरखाव, साफ – सफाई के कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा किये जाने हैं।

राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक व राज्य नोडल अधिकारी डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर की प्रेरणा से रासेयो स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम पाली के नान तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया। रासेयो जिला संगठन वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नान तालाब के घाट पर कटीली झाड़ियां व खरपतवारों की सफाई की, पचरी के ऊपर बिखरे प्लास्टिक पाउच, मिट्टी व अन्य गंदगी की सफाई करते हुए तालाब के भीतर उतरकर पॉलिथीन आदि गंदगी को बाहर निकालकर तालाब को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया। तालाब ग्राम में सामुदायिक निस्तार का महत्वपूर्ण केंद्र होता है, जो स्वच्छ व सुंदर बने यह संदेश देने का कार्य स्वयंसेवकों ने किया है।

तालाब को सुंदर, मनोरम व पर्यावरण की रक्षा करने के उद्देश्य से वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, पूजा गुप्ता, कृष्णा श्रीवास आदि ने तालाब के तट में पीपल का पौधा रोपित कर कटीली झाड़ियों से सुरक्षा घेरा बनाकर उसके वृक्ष बनने तक रक्षा करने की शपथ ली। स्वयंसेवकों ने नान तालाब से लेकर बाजार पारा सामुदायिक भवन तक रास्ते में फैले प्लास्टिक कचरे को संग्रहित करते हुए समाज के अन्य लोगों को स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए उसे जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित किया। युवा शिविर के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, स्वयंसेवक नाईसा सारथी, भगवती पटेल, शिवम ठाकुर, मयंक कमल कंवर, संजय पटेल, लकी कुमार, शुभम शर्मा, प्रदीप कुमार, अक्षय कुमार, मोहित कुमार, प्रिंस कुमार, संजय श्रीवास आदि ने श्रमदान करते हुए सराहनीय योगदान दिया।

Chhattisgarh