रायपुर /अमर छत्तीसगढ़। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2023 के तत्वाधान में 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तवीर समूह द्वारा किया जा रहा है । जिसका 15वा शिविर दनांक कल को महावीर जयंती के शुभ अवसर पर दादाबाड़ी के प्रांगण में आयोजन किया जाना है।अब तक आयोजित 14 शिविरों में समूह ने कुल 300 यूनिट के आस पास रक्त का संग्रह किया जिसने लोगों ने काफी उत्साह दिखाया, विशेष तौर पर महिलाओं एवं पहली बार रक्तदान करने वालों का योगदान ज़्यादा रहा है।
महावीर जयंती के शुभ दिन आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में आप सभी आगे आकर इस नेक कार्य में शामिल हो तथा रक्तदान कर इस नेक कार्य में भागीदार बने। सुकून मिलता है पुण्य के काम में, फिर क्यों इतनी देरी रक्तदान में । चलो आज कुछ अच्छा काम करें ,अपने रक्त का दान करें।
आयोजन समिति के प्रमुख सर्वश्री विवेक गोलछा, मोहित चौरडिय़ा, प्रतीक लुनावत, रिषभ चोपड़ा,नवीन ढेेलडिय़ा, मयंक दुग्गड़ तथा रक्त वीर दिलीप ढेेलडिय़ा, दुष्यंत जैन, विकास गोलछा, प्रभा वैध, ईशीता जैन, अमित गोलछा, मिश्री लाल जैन, निखिल जैन, पूजा जैन तथा बड़ी सख्या में युवाओं की पहल व सक्रियता जारी है।