भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर बिलासपुर में निकली भव्य शोभायात्रा… वंदे मातरम् मित्र मंडल ने देवकीनन्दन चौक में किया स्वागत

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर बिलासपुर में निकली भव्य शोभायात्रा… वंदे मातरम् मित्र मंडल ने देवकीनन्दन चौक में किया स्वागत

रक्तदान शिविर एवं हुवे सेवा कार्य

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को सकल जैन समाज मैं बड़े ही धूमधाम से सुबह मंदिर जी में विशेष पूजा फिर प्रभात फेरी एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के पुरुष, महिला एवं बच्चो ने भाग लिया ।
महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर बिलासपुर में कल जैन समाज ने एक भव्य शोभायात्रा जो कि सुबह 8:00 बजे जैन मंदिर सरकंडा से देवकीनंदन चौक होते हुए गोल बाजार से वापस देवकीनंदन चौक से सरकंडा मंदिर जी पहुंची । शोभायात्रा में सभी महिलाएं केसरिया साड़ी एवं पुरुष सफेद कुर्ता पजामा धारण किए रहें । शोभायात्रा में भगवान महावीर के रथ के साथ बैंड बाजा एवं छोटे बच्चों में महिलाओं के द्वारा महावीर स्वामी के जयकारा के साथ आगे बढ़ते गए साथ ही पुरुष एवं महिलाओं ने भक्ति का भी आनंद लिया ।


इस अवसर पर सनत जैन, महेंद्र जैन, वीर कुमार जैन,विमल चोपड़ा, संजय कोठारी, सुरेंद्र मालू, जय कुमार जैन, इंदरचंद बैद, कमल जैन, चंदेरिया, कैलाश जैन, महिपल सुराना, अंशुल जैन, पराग जैन, रूपेश गोलछा, अजय चाजेड, संजय छाजेड, अंशुमन जैन, अभिनव डाकलिया, अमरेश जैन, विनोद लुनिया, संदीप जैन , अमित जैन, आलोक जैन, दिनेश मुनोत, पंकज पंचायती, राजेश जैन, शैलेश जैन, सत्येंद्र जैन बडी संख्या मे सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे ।

रक्तदान शिविर एवं बेजुबान जानवरों की सेवा

शोभा यात्रा पश्चात बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10:00 जैन मंदिर सरकंडा में संपन्न हुवा । जिसमें करीबन 25 लोगों ने रक्तदान किया। दोपहर को उसलापुर स्थित गोकुलधाम एवं निधि जीवाश्रय में जाकर सेवा कार्य मेॅ बेजुबान जानवरों के रेस्क्यू सेंटर एवं गौशाला में आहार सेवा की गई। सभी कार्यक्रमों में सकल जैन समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वंदे मातरम् मित्र मंडल ने देवकीनन्दन चौक में किया स्वागत

महावीर जयंती शोभा यात्रा का वंदे मातरम् मित्र मंडल ने देवकी नन्दन चौक पर स्वागत किया।
जिसमें डॉ विनोद तिवारी, डॉ गायत्री प्रसाद पांडेय, एस एन तिवारी, महेन्द्र जैन,प्रफुल्ल मिश्रा,अरविंद गर्ग, मोहन अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, अनिल दीक्षित, अवधेश तिवारी, किशोर दयालानी, मुरलीधर रावलानी, बालगोविंद अग्रवाल, प्रह्लाद दूसेजा, अशोक यादव,संदीप शर्मा, चेतन साहू, सुनीता मानक, किरण उपाध्याय, के सी शर्मा,राकेश जैन,संजय नायक, डॉ के के साव, डॉ एस के दत्ता,राजेश मित्तल,अशोक त्रिपाठी, डॉ विद्याराम किशनानी,कमल जैन,मूलचंद खूंटे,शिवकुमार वर्मा,नंदकिशोर वर्मा,प्रमोद वर्मा, डॉ मूंदड़ा,प्रभाकर राव एम के शर्मा चंदन कनोदिया, आर एस पांडेय सहित अनेक सदस्यों ने शंख ध्वनि,पुष्पवृष्टि एवं शीतल पेय से स्वागत किया।

Chhattisgarh