प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ गुंडरदेही समाज ने मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ गुंडरदेही समाज ने मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

गुण्डरदेही (अमर छत्तीसगढ़) शहर मे हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए प्रभात फेरी में भगवान महावीर के जयकारा भक्ति के साथ पुरुष एवं महिलाएं बच्चे सभी एकजुट होकर इस महोत्सव को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया ।

गुंडरदेही सकल जैन समाज के सदस्यों ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस को महोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह उमंग भक्ति मय के साथ मनाया।

सुबह प्रभात फेरी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा । छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था । अतिथियों ने युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहन देते हुए उनके सहयोग की सराहना की ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रदीप चोपड़ा बालोद, लाभचंद बाफना पूर्व विधायक, अहिवारा एवं गुंडरदेही के गुलाबचंद देशलहरा, सुभाष नाहटा, अशोक देशलहरा, थानमल ओस्तवाल, प्रमोद देशलहरा, सुरेश बाफना , भागचंद ओस्तवाल, पिंटू रायसोनी, भीकमचंद चौरड़िया, मनीष चौरड़िया एवं समस्त बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

Chhattisgarh