भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पंडरिया …. गौसेवा, नाट्य मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण, अहिंसा रैली का हुवा आयोजन

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पंडरिया …. गौसेवा, नाट्य मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण, अहिंसा रैली का हुवा आयोजन

पंडरिया (अमर छत्तीसगढ) भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत जैन समाज पंडरिया द्वारा विगत आठ दिनों से महोत्सव सप्ताह के तहत लगातार प्रतिमाओं प्रभातफेरी में अहिंसा के अवतार महावीर के संदेशों को जन जन यह पहुचाने का कार्य समाज के लोगो ने किया ।

महोत्सव के दौरान समाज के लोगो ने गौसेवा के तहत केशव गौशाला में गौमाता को गुड चना रोटी की सेवा की गई। समाज के सभी लोगो ने 2 अप्रैल को रात्रि में जन्मकल्याणक पर नाट्य मंचन का जीवंत मंचन किया गया, नाट्य मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को महिला मंडल के साथ नेहा बँगानी ने विशेष रूप से संचालित किया । महोत्सव के तहत आज पर्यावरण संरक्षण समिति के सहयोग से गार्डन में पौधारोपण भी किया गया समाज के सभी लोगो ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया, पौधारोपण में पुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

महोत्सव के तहत 3 अप्रैल को समाज के लोगो के अलावा सर्व समाज द्वारा अहिंसा रैली का आयोजन भी किया गया । जिसमें समाज के अध्यक्ष हरीश जैन के अलावा राजीव मितान के ज़िला समन्वयक मनीष शर्मा ने भी भाग लेकर सभी को महावीर के संदेशों को जन जान तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
आज 9 बजे जैन समाज के पुरुष महिलाओं के अलावा बच्चे सभी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर प्रभु महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई । जिसमें समाज के अलावा सर्व समाज ने भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया, पचरंगी झंडे के साथ समाज के लोगो ने अहिंसा के संदेश के अलावा जीयो और जीने दो के नारे से नगर भक्तिमय माहोल में रम गया था । प्रभु महावीर स्वामी के रथयात्रा में समाज के लोगो की उपस्थिति अच्छी रही ।

मानव सेवार्थ रक्तदान शिविर
आज प्रातः 10 बजे से बिलासा ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें जैन समाज के अलावा सर्व समाज, ज़िला राइस मिल एसोसिएशन कवर्धा के सदस्यों मीनू अग्रवाल अध्यक्ष , अनिल जया चंद्रवंशी, रूपेन्द्र रश्मि वर्मा, नितिन जायसवाल, लवलेश चंद्रवंशी के साथ लगभग 20 राइस मिलर्स, व्यापारी संघ के प्रिंस सलूजा ने अपने भाई मनदीप सिंह सलूजा के साथ लगभग 10 कर्मचारियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किए । रक्तदान शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा एवं साथियों ने भी रक्तदान देकर मानव धर्म सेवा की, रक्तदान शिविर में जैन समाज के सभी पुरुष महिला सदस्यों के साथ सर्व समाज से 76 रक्तवीरों ने रक्तदान देकर मानव सेवा के लिए अपना योगदान दिये । जैन समाज द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को सफल बनाने के लिए जैन समाज के अध्यक्ष हरीश कुमार जैन के साथ, शिखर जैन, महेंद्र जैन, अशोक कुमार जैन, संतोष जैन, ललित जैन, सिद्धार्थ जैन, दिलीप जैन, टीकमचन्द जैन, जैन युवा मंच के अंगूर जैन, भारतीय जैन संघटना के सोनू लोढ़ा, पीयूष जैन, विवेक जैन, योगेश डाकलिया, वैभव जैन, कोमल डाकलिया, महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी लोढ़ा, श्रीमती ममता बंगानी, श्रीमती विभा लोढ़ा, श्रीमती ममता लोढ़ा , श्रीमती मंजु जैन एवं समाज के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई ।

महावीर जयंती कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण समिति के मोहन राजपूत अनुराग सिंह ठाकुर,मीडिया के साथी, गुरुनाम सिंह सलूजा, पारस शर्मा, निर्मल सलूजा, भारत पाठक, श्याम टंडन, हिमांशु सिंह ठाकुर, पी डी मानिकपुरी, रामकुमार टंडन, भर्तहरी सिंह सभी का अनुकरणीय सहयोग मिला ।

Chhattisgarh