जिला साहू संघ राजनांदगांव ने कर्मा जयंती समारोह में राजनीतिक चर्चा पर लगाई पाबंदी

जिला साहू संघ राजनांदगांव ने कर्मा जयंती समारोह में राजनीतिक चर्चा पर लगाई पाबंदी


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू एवं नीलमणि साहू महामंत्री जिला साहू संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला साहू संघ राजनांदगांव के अन्तर्गत समस्त तहसील साहू संघ, नगर साहू संघ, तहसील साहू संघ डोंगरगांव, तहसील साहू संघ छुरिया ,तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले समस्त परिक्षेत्र साहू संघ एवं ग्राम साहू संघ को सूचना दी जाती की अपने अपने क्षेत्र में किसी भी सामाजिक मंच कर्मा जयन्ती में किसी भी अतिथियों द्वारा राजनीतिक गतिविधिया चर्चा राजनीतिक प्रवेश आदि किसी भी घटना का वर्णन ना हो, केवल समाजिक चर्चा भक्त मां कर्मा जीवनधर्म , धर्म दर्शनआदि हो।

राजनीतिक चर्चा या राजनीतिक प्रवेश किसी भी स्थिति में ना हो, यदि किसी ग्राम,परिक्षेत्र, तहसील या कही भी साहू समाज के मंचो पर इस प्रकार राजनीति गत चर्चा होगी तो संबंधित उपस्थित पदाधिकारियो पर कार्यवाही हो सकती है ।यह जानकारी भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव एवं नीलमणी साहू महामंत्री जिला साहू संघ राजनांदगांव समस्त स्व जातीय बन्धुओ एवं जिलेवासियों दी है।उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
वर्शन अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि कर्मा जयंती समारोह सामाजिक मंच मे सांसद द्वारा घुमका परिक्षेत्र कर्मा जयंती समारोह ग्राम करेला में सामाजिक बंधुओं को भाजपा प्रवेश कराना सामाजिक गरिमा को कलंकित करने जैसा है जिसकी वजह से साहू समाज द्वारा राजनीतिक गतिविधियों (चर्चा) पर पाबंदी लगाई गई है।

Chhattisgarh