सिरगिट्टी पुलिस को नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

सिरगिट्टी पुलिस को नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

**बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवविवाहिता युवती अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मृतिका के पति विनय शर्मा के सूचना देने पर थाना सिरगिट्टी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही की गई । जांच दौरान मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर फांसी लगाने से मौत होना तथा प्रकरण के सभी गवाहों के कथनों एवं घटनास्थल से जप्त सुसाइड नोट जिसमें मृतिका द्वारा मृत्यु पूर्व लिखा गया था कि उसके सास और ससुर दहेज कम लाई हो कह कर अत्यधिक प्रताड़ित करते है ।

जांच उपरांत सभी तथ्यों एवं अहम साक्ष्यों के अवलोकन पर मृतिका के सास ससुर के द्वारा धारा 304 बी भादवी का अपराध घटित करना पाया गया । महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा आरोपी सास ससुर के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों में दबिश दी गई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान, आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, कमलेश शर्मा की अहम भूमिका रही ।

Chhattisgarh