छुईखदान(अमर छत्तीसगढ) शहीद नगरी में सकल जैन समाज ने अपने आराध्य भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर्व गरिमामय माहौल में हर्ष उल्लास के साथ सेवाकार्य, भक्ति भाव साथ मनाया ।
भव्य शोभायात्रा निकाल किया नगर भ्रमण
स्थानीय मंदिर जी से भगवान के बेदी को रथ में सजा कर बाजे गाजे के साथ छुईखदान जैन समाज व आस पास छेत्र के सभी जैन अनुयायियों ने एक साथ मिलकर बड़ी संख्या में एकत्रित पुरुष , महिलाओं , बच्चो, युवाओं की उपस्थिति के साथ भगवान महावीर व जैन धर्म की जय जयकार के गगनभेदी जयघोष करते हुए संगीत भजन के साथ शोभायात्रा निकाली और पूरे नगर में भ्रमण किया ।
मंदिर जी में हुई भगवान की विशेष पूजा अभिषेक
सुबह स्थानक जी में प्रार्थना के बाद शुभयात्रा में भ्रमण के बाद स्थानीय मंदिर जी में भगवान का विशेष पूजा अभिषेक कार्यक्रम किया गया जिसमे समाज के बड़ी संख्या में लोगो ने पूजन का लाभ लिया और साथ ही पूजन स्थल पर नई बहुओं द्वारा निर्मित सुंदर मांडना आकर्षण का केंद्र रहा ।
जियो और जीने दो उद्देश से रक्तदान शिविर आयोजन
भगवान महावीर के जियो और जीने दो के विश्व संदेश को शीर्षक रख जैन युवा मंच के तत्वाधान में छुईखदान सकल जैन समाज द्वारा वृहत रक्तदान शिविर का शानदार आयोजन किया जिसमे न केवल जैन समाज बल्कि छुईखदान नगर व आसपास ग्रामीण छेत्र के सभी वर्ग एवम सभी समुदाय के लोगो ने युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया । इस रक्त दान शिविर के माध्यम से जैन समाज ने न केवल मानव सेवा का उदाहरण पेश किया बल्कि सामाजिक सम्मान सहयोग सद्भभावना के साथ सब समाज को जोड़ कर सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ भाव व संदेश दिया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष सहित लगभग 40 रक्तवीरों ने 40 यूनिट रक्त दान किया
इस शानदार और सफल रक्त शिविर में छुईखदान नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया जी ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया साथ ही सुमेरकरण जैन ,मुन्ना कोचर,अनूप जैन, नवनीत जैन, महावीर जैन , मनोज जैन , लोकेश कोचर,आनंद जैन, मनीष कोचर , मंगलम जैन , नितेश जैन ,नयन जैन अतरिया , सुभम अग्रवाल , श्रीमति टिकेस्वरी वर्मा ,शेख मोईनुद्दीन,रोशन चंद्राकर ,खिलावन सेन, कमलेश साहू , कुंदन चौहान ,अनिमेष महोबिया ,राजा देवांगन , भूपेंद्र देवांगन ,उत्तम वर्मा , मकसूदन साहू , देवघर वर्मा , चंद्रेश साहू , गणेश यदु,आयुष सेठिया , कौशल साहू ,विजय जंघेल,हेमंत , राजेश, अविनाश श्रीवास, सरजू ध्रुवे,
रक्तवीरो महावीर बनकर रक्तदान कर महादान किया ।
स्वास्थ्य विभाग से मिला विशेष
सहयोग स्थानीय स्वास्थ विभाग के बि एम ओ डॉ मनीष बघेल व नेत्र सहायक विनय रामटेके , डी पी एम बृजेश ताम्रकार के साथ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से आए रक्त दान टीम का पूरा सकारत्मक सहयोग व छात्र युवा मंच व प्रमुख शरद वैष्णव का सकारत्मक सहयोग रहा ।
जिनका जैन समाज ने कार्यक्रम के अंत में श्रीफल व तिलक से सम्मान कर आभार व्यक्त किया ।
महिला मंडल ने किया शानदार सांस्कृतिक आयोजन
जैन अंताक्षरी,बच्चो की स्मरण शक्ति
साधक गेम सहित बेहद आकर्षक धार्मिक संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडली द्वारा कराया गया जिसमे जैन पाठशाला के सभी बच्चो ने व महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.और सभी के बीच आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी । पूरा कार्यकम प्रमुख रूप से कविता पारख,प्रीति जैन,शीतल जैन,ममता साखला,सृष्टि शाखला,महिमा गोलछा,श्वेता सांखला ,अनुभा सांखला ने मिलकर कार्यक्रम समायोजन किया व प्राची कोचर व शीतल जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
वीर की भक्ति में झूमा जैन समाज
रात को स्थानीय छोटा मंगल भवन प्रांगण में वीर महावीर की भक्ति संध्या का आयोजन किया गया । जिसमे धमतरी बखारा से आए भक्ति कर्ता संगीतकार जितेंद्र पारख व उनकी टीम ने अपने सुमधुर भजन से प्रभु भक्ति गीतों से शानदार शमा बांधा सभी ने प्रभु भक्ति रस का झूमते नाचते आनंद लिया।
पूरे दो दिवसीय महोत्सव को सफलतम रूप देने में सकल जैन समाज छुईखदान के सभी वरिष्ठ लोगो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।