राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ)7 अप्रैल । युगांतर परिसर के बाजू मे निर्मित नवीन भवन में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जेईई व नीट एक्जाम की तैयारी हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मानक प्राप्त आकाश कोचिंग की कक्षाएं 6अप्रैल दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। इस कोचिंग का समय शाम 6 बजे तक रखा गया है, जिसमें अनुभवी व दक्ष शिक्षकों से अध्ययन हेतु शहर के सभी विद्यालयों के बच्चे उत्साहित होकर आ रहे हैं। कोचिंग में मेधावी छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप भी प्रदान की जा रही है, जिससे शहर भर के मेधावी छात्र-छात्राएं व पालकगण स्व-स्फूर्त होकर शाला में संपर्क कर रहे हैं और प्रवेश ले रहे हैं।
इस सन्दर्भ में आकाश के भिलाई ब्रांच के हेड यश श्रीवास्तव ने बताया कि आकाश विगत 38 वर्षों से मेडिकल व इन्जीनियरिंग की तैयारी करवाता आ रहा है और अपने आल इंडिया रैंक के जरिये न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में आकाश कोचिंग प्रसिद्ध है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आकाश कोचिंग के अनुभवी व दक्ष शिक्षकों के द्वारा कक्षाएँ संचालित की जा रही है। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि प्रवेश हेतु शहरभर के छात्र छात्राओं का काफी रुझान देखने को मिल रहा है।