खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) 8 अप्रैल। मनोहर गोशाला में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर करीब 350 से ज्यादा गोवंशों के लिए गुड़ व फ्रूट पार्टी की गई। इस दौरान गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) रायपुर से गोवंशों के लिए फ्रूट लेकर पहुंचे थे। इस पार्टी का आयोजन मुंबई के नवीन गाला परिवार ने अपने ज्येष्ठ पुत्र नैतिक गाला के जन्मोत्सव व अनुज पुत्र श्रेणिक गाला के गृह प्रवेश के मौके पर कराया गया। नवीन गाला आदि जिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। गाला परिवार की इस सेवा के लिए मनोहर गोशाला ने उनकी अनुमोदना की।
गोशाला को पुलिस ने सौंपा 14 गोवंश
मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी को पिछले दिनों खैरागढ़ पुलिस ने 14 गोवंश सौंपा। गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया, महाराष्ट्र की ओर बूचड़खाने ले जा रहे गोवंशों से भरे वाहन को पुलिस ने जब्त किया था। जिसे मनोहर गोशाला के सुपुर्द किया गया। इसी तरह गोशाला में वृद्ध, दिव्यांग, दूध न देने वाली व बूचड़खानों से बचाई गई गोवंशों की सेवा की जाती है। इन्हीं गोवंशों के गोबर से दीये भी बनाए जाते हैं, जिसे दीवाली पर नि:शुल्क वितरण किया जाता है। दीयों के नि:शुल्क वितरण के लिए गोशाला को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दिया गया है।