छुईखदान(अमर छत्तीसगढ़)— चैत्र शुक्ल पूर्णिमा छ अप्रैल 2023 गुरुवार को प्रभु हनुमान जी जन्मोत्सव पर जय श्री जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान सहित विभिन्न आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में विराट संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ भजन संध्या 2100 भक्तों द्वारा सामूहिक पाठ का आयोजन आतिशबाजी के मध्य हर्षोल्लास से संपन्न हुआ । सामूहिक पाठ , आरती के बाद भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा आयोजित हुआ।
मंदिर समिति के संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने उपस्थित भक्तों , कार्यक्रम आयोजकों , विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों महिलाओं की उपस्थिति प्रशंसनीय रही । हनुमान जी की वेशभूषा में बच्चों के द्वारा बाल हनुमान के दर्शन एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई।