सोशल साइट्स पर  विवादित पोस्ट पर ग्रुप एडमिन पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही

सोशल साइट्स पर विवादित पोस्ट पर ग्रुप एडमिन पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) सभी सोशल साइट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द सदस्य आपके खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटो में तनाव बढानें या किसी जातियों के मध्य • वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण या विडियों फैलाता है या प्रसारित करता है तो,

उस व्यक्ति को, ग्रुप के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करे, ना माने तो उसे तत्काल ग्रुप से हटा दे। अगर ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नही निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही

की जायेंगी ।

Chhattisgarh