बालोद/अमर छत्तीसगढ़। जैन श्री संघ बालोद के तत्वावधान में अ.भा. सुधर्म साँस्कृतिक रक्षक संघ शाखा छ.ग. बालोद द्वारा आगामी 9 मई से 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय शिविर का आयोजन जैन श्री संघ एवं सुधर्म परिवार बालोद के तत्वावधान में किया जा रहा है।
14 मई तक चलने वाले इस शिविर में सुश्री दर्शना बहन सेठ मुंबई एवं टीम द्वार लक्ष्य के आधार पर संस्कारों के साथ जीवन निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जावेगी।
आयोजन समिति के सुभाष ढेलाडिय़ा एवं युवाओं के अनुसार आगामी 9 मई से प्रारंभ होने वाले राज्य स्तरीय आवासीय शिविर में जीवन का लक्ष्य क्या है? संस्कारों से जीवन निर्माण, संस्कार बीना जीवन बेकार, धर्म क्या है, और क्यों करना चाहिए? पुष्य क्या है, बिजी लाईफ में इजी धर्म कैसे करें। जीवन में संस्कारों की भूमिका, जीवन में दुख का कारण व बचाव, क्रोध कषाय पर विजय कैसे पाये।
जीवन में तनाव का कारण एवं निदान पर सारगर्भित जानकारी दी जावेगी। आयोजक अ.भा. सुधर्म जैन सांस्कृतिक रक्षक संघ शाखा बालोद के अनुसार शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य भाग ले सकते है। पंजीयन की अंतिम तारीख 7 मई तक है। शिविर में आराधना पत्रक प्रतिदिन भरना आवश्यक है।