पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध “निजात” अभियान के तहत आदतन नशा करने वालों के लिए मनोवैज्ञानिक के माध्यम से कौंसिलिंग

पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध “निजात” अभियान के तहत आदतन नशा करने वालों के लिए मनोवैज्ञानिक के माध्यम से कौंसिलिंग

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक के आदेश से अवैध रूप से नशे के सामान की बिक्री करने वालों के विरुद्ध व्यापक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ जन- जागरूकता कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक रूप से लगातार जारी है.

आज ऐसे लोग जो आदतन रोजाना नशा करते है, उनके लिए काउन्सलिंग सेशन organise किया गया. जिसमे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सतीश श्रीवास्तव ने भी उपस्थित रहकर काउन्सलिंग किया व नशे से दूर रहने के लिए टिप्स दिए. तलब होने पर कुछ मेडिसिन भी डॉक्टर सर द्वारा लिखित में प्रिस्क्राइब किया गया व समझाया गया कि नशे से शरीर में क़्या समस्या धीरे धीरे आती है? लिवर में डैमेजेज किस तरह से आती है?

आज कौंसिलिंग कराये गए अनावेदक के नाम
1 .
सिकंदर महिलागे पिता छोटेलाल 28 साल जरहाभाठा, राजीव गाँधी चौक निवासी.

2 .
दीपक सारथी पिता सीताराम 22 साल चिंगराजपारा, सरकंडा सुभाष चौक…

  1. प्रमोद ध्रुव…
Chhattisgarh