अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर एसडीएम सुरुचि सिंह नें की कार्यवाही

अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर एसडीएम सुरुचि सिंह नें की कार्यवाही

02 जेसीबी तथा परिवहन कर रहे 04 ट्रैक्टरों को किया जप्त

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 16अप्रेल 2023 :-* ग्राम मऊ में शिवनाथ नदी पर लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन तथा अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गई बेमेतरा अनुभाग के ग्राम मऊ से लगातार अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि अवैध रेत का उत्खनन तथा परिवहन किया जा रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुए बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने अपनी टीम अतिरिक्त तहसीलदार पिंकी मनहर नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख प्रेम प्रकाश तिवारी तथा पटवारी शैलेश वैष्णव की टीम ने स्थल पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे दो जेसीबी तथा परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टरों को पकड़ कर थाने में खड़ी कर दी गई उसके पश्चात खनिज निरीक्षक को स्थल पर बुलाकर लगभग 620 हाईवा रेत जो बाहर इकट्ठा  कर रखी गई थी को जप्त कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दी गई है तथा उसे नीलाम करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है जिससे शासन को भारी मात्रा में राजस्व प्राप्त सोने की संभावना है इस प्रकार से शासन को हो रही भारी राजस्व की हानि तथा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित करने हेतु यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Chhattisgarh