अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छग के अध्यक्ष एवं एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा बिलासपुर रायपुर मार्ग मे पड़ने वाले सभी “ब्लैक स्पॉट” का किया बारीकी से निरीक्षण

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छग के अध्यक्ष एवं एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा बिलासपुर रायपुर मार्ग मे पड़ने वाले सभी “ब्लैक स्पॉट” का किया बारीकी से निरीक्षण


छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी द्वारा दुर्घटनाजन्य स्थल का किया गया निरीक्षण
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)

पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में नेशनल हाईवे में 24 घंटे यातायात की दो हाईवे पेट्रोलिंग, हाईवे व ब्लैक स्पॉट में निरंतर पेट्रोलिंग ड्यूटी हेतु लगाई गई है।

राज्य एवं जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा उपायों की स्तिथि के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में आज जिला परिक्षेत्र में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं ए0आई0 जी0 ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा बिलासपुर रायपुर मार्ग मे पड़ने वाले सभी “ब्लैक स्पॉट” का बारीकी से निरीक्षण कर, किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागो को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया।

ब्लैक स्पॉट में किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के अनुक्रम में निम्नानुसार सलाह दी गई..
01 चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप ,ट्रैफिक काल्मिंग के उपाय।
02 चौक के चारों रोड में 50 मीटर तक एव विशेषकर चौराहे में अवैध पार्किंग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरुत्साहित किया जाना 03 .विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना।
04 उक्त पॉइंट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना।
05तिराहा में गड्ढों को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉइंट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना
06तिराहा पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना

   *"ब्लैक स्पॉट" रानीगांव थाना रतनपुर का निरीक्षण के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं को ध्यान रखते हुए,भरारी ग्राम की तरफ से एवं पावर ग्रीड की तरफ से रॉन्ग साइड आने वाले वाहन चालकों को रुके जाने हेतु क्रॉसिंग को अस्थाई रूप से बंद किए जाने के सुझाव दिए। उसी प्रकार सेंदरी ब्लैक स्पॉट थाना कोनी के अंतर्गत बिलासपुर तरफ से आने वाले एवं रतनपुर के तरफ से आने वाले तीव्र गति के वाहनों की गति नियंत्रण हेतु आयरन स्टॉपर लगाने के सुझाव दिए गए।*

 *ए0आई0जी ट्रैफिक (पुलिस मुख्यालय) श्री संजय शर्मा ने बताया कि- समय-समय पर "ब्लैक स्पॉट" का निरीक्षण किया जाता है एवं अलग-अलग स्तरों पर दिशा- निर्देश जारी की जाती है एवं निरीक्षण के दौरान मैदानी स्तर पर कितना पालन हुआ है यह भी देखी जाती है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सक, इससे पूर्व में सेंदरी एवं रानीगांव ब्लैक स्पॉट पर चारों तरफ रंबल स्ट्रिप लगाए जाने, सूचनात्मक बोर्ड, गति सीमा, दुर्घटना जन्म स्थल बोर्ड, ब्लैक स्पॉट का सिंबल बोर्ड लगाने दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।जिला रोड सेफ्टी सेल एवं बिलासपुर पुलिस द्वारा निरंतर दुर्घटनाओं को कम करने प्रयासरत है जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में "यातायात की पाठशाला" का भी आयोजन किया जा रहा है।*          

निरीक्षण के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग वाहन-02 के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे, प्रधान आरक्षक पूरन आरक्षक ,धनंजय सिंह, चालक धर्मेंद्र मरावी से हाईवे में होने वाली दुर्घटनाओं,पेट्रोलिंग एवं फर्स्ट एड बॉक्स, घायलों की मदद के संबंध में भी जानकारी ली गई।

🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑

Chhattisgarh