राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़)16। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने ग्रेन्ड पैरेंट्स डे विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटड़िया, नरेंद्र कोटड़िया की उपस्थिति में मनाया। इस अवसर पर ग्रेन्ड पैरेंट्स का पगड़ी पहनाकर तथा चुनरी का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। छोटे बच्चे उनकी छड़ी पकड़कर उन्हे आयोजन स्थल तक साथ लेकर गए ।
विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना व वेलकम सांग का शानदार प्रस्तुतिकरण किया। गायन शिक्षक विनय नायडू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बच्चों के ग्रेन्ड पेरेंट्स ने रैम्प वाक किया। रैम्प वाक में शानदार प्रदर्शन करनेवाले ग्रेन्ड पैरेंट्स को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों के ग्रेन्ड पैरेंट्स के साथ फोटोस ली गई। मेमेंटो प्रदानकर सभी ग्रेन्ड पैरेंट्स को सम्मानित किया गया। इन भावुक क्षणों को विनय नायडू, आकांक्षा चतुर्वेदी, प्रवीण राजन ने अपने गीतों के माध्यम से यादगार बना दिया। बच्चों ने ग्रेन्ड पैरेंट्स के सन्दर्भ में कहा कि वे हमारे जीवन के आधार स्तंभ है।उनके बिना संस्कारयुक्त जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इसी तरह के विचार ग्रेन्ड पैरेंट्स ने भी रखे उन्होंने कहा कि ये नन्हें बच्चे उनके पुनर्जन्म है। वे इनमें अपने बचपन को देखते है।
उन्होंने युगांतर के इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। आयोजन को सफलता के लक्ष्य तक पहुँचाने में प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज श्वेता मूंदड़ा व प्री प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज अपराजिता शाह , ओजस्वी यादव ने अपने विभाग की सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अमूल्य योगदान दिया । कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित करने में कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल का महती योगदान रहा। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त बनाने में इस तरह के रचनात्मक आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने सभी ग्रेन्ड पेरेंट्स का इस आयोजन में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि युगांतर भारतीय संस्कृति से अपने छात्र छात्राओं को जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारा देश एवं संस्कृति इसलिए सुरक्षित है कि हम आज भी अपने घरों की जड़ों से अर्थात दादा दादी से जुड़े हुए हैं एवं उनके आशीर्वाद तले आज भारतवर्ष दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। आयोजन को संबोधित करते हुए ग्रैंडपेरेंट्स श्री प्रकाश श्रीश्रीमाल ने कहा कि यह आयोजन अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक रहा। विनोद डड्ढा ने कहा कि आयोजन बहुत शानदार रहा एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गोपी पटेल निर्देशित युगांतर बैंड की प्रस्तुति भी यादगार रही। उन्होंने प्रबंधन एवं शिक्षकों की संपूर्ण टीम को खूब सारी बधाइयां दी। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रखी गई, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।