घर से दूर होस्टल में भी मूक पक्षियों की चिंता , दाना फ़ीडर व सकोरा लेकर लगाया और रोज दाना पानी देंगी
मूक पशु पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में 500 से ज्यादा पशुओं की सेवा
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में मूक पक्षियों के लिए दाना फ़ीडर व सकोरे का वितरण किया जा रहा है । मूक पशुओं को चारा , हरी सब्जियां , रोटी वितरण पखवाड़े में अभी तक 500 से ज्यादा गाय , सांड़ , कुत्तों की सेवा की गई है । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि आज मंदिर परिसर में फ़ीडर वितरण के समय पचपेड़ी नाका स्थित गर्ल्स हॉस्टल की 6 सहेलियों ने परमात्मा व दादागुरुदेव के दर्शन कर दाना फ़ीडर व सकोरा ले जाने की इच्छा जाहिर की । घर से दूर रहते हुए भी संस्कारों के कारण जीव दया की भावना बलवती है । एक दाना फ़ीडर व सकोरा होस्टल में लगाकर रोज दाना पानी देंगी । चमत्कारी जैन दादाबाड़ी द्वारा 1000 नग दाना फ़ीडर व सकोरा वितरण के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आज आसपास की कॉलोनी के अनेक रहवासियों को भी दाना फ़ीडर व सकोरा वितरित किया गया । अनेक लोग स्वेच्छा से मंदिर आकर दाना फ़ीडर व सकोरा प्राप्त किया । राजेश जी करुणा जी सिंघी ने बताया कि दाना फ़ीडर आधुनिक है व इसका उपयोग स्वच्छता के साथ किया जा सकता है । सभी ने इस कार्य की सराहना की । फ़ीडर ले जाने वाले भाई बहनों से अपील की गई है कि फ़ीडर में दाना व सकोरे में पानी भर कर अपने घर की छत , बाल्कनी या गार्डन में लटकाएं और जब पक्षी दाना चुगे तो वीडियो बनाकर बताए मोबाइल नम्बर पर भेजें , श्रेष्ठ वीडियो पुरस्कृत किए जावेंगे ।