बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)
पहचान छुपाने शव को जलाया
• 24 घन्टे के भीतर पुलिस ने सुल्झाई अन्धे कत्ल की गुत्थी ।
ए.सी.सी.यु. बिलासपुर व तखतपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ।
• मृतक का अपने जीजा से लगातार रूप्ये पैसे के लेन देन का विवाद बना हत्या की वजह । • मृतक ने अपने जीजा को डराने एवं फंसाने के लिये स्वयं पी लिया था किटनाशक
जिससे फंसने के डर से आरोपी ने कर दिया सगे साले की हत्या ।
• मुख्य संदेही मृतक का जीजा अनूप वर्मा की घटना के बाद संदिग्ध गतिविधि एवं रूप्ये के लेन देन से आरोपी हुआ बेनकाब ।
• घटना बाद कड़ी से कडी जोडते हुये बिलासपुर पुलिस पहुॅची आरोपी तक ।
• घटना में प्रयुक्त बीयर बॉटल घटना स्थल से मिले मृतक के खुन, कीटनाशक दवाई का डब्बा किया गया बरामद ।
थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) अपराध क्रमांक 199 / 23 धारा 302,201 भा.द.वि. नाम गिरफ्तार आरोपी :-
01. अनूप वर्मा पिता तुलाराम वर्मा उम्र 38 वर्ष सा. अमलीकांपा थाना जरहागांव हाल मुकाम निगारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ. ग.) ।
लेने निर्देश दिये जिनके नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश प्राप्त कर ए.सी.सी.यू. टीम तत्काल मौके पर पहुँची ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव एवं निरीक्षक एस. आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर द्वारा अपनी-अपनी टीम को साक्ष्य एकत्र करने में लगा दिया। इसी दौरान अज्ञात शव की पहचान निगारबंद थाना तखतपुर निवासी सूरज लोधी पिता स्व. मन्नू लोधी उम्र 22 वर्ष के रूप में होने की पृष्टि हुई पुलिस पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक के शरीर में सिर के पीछे एवं बाये माथे के उपर चोट के निशान मिले शव के पोस्टमार्टम से भी हत्या बाद शव को जलाने की पुष्टि हुई।
मर्ग जांच दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक अपने परिवार में अकेला है उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है मृतक हमेशा शराब पीकर गांव में घुमता रहता था तथा कुछ काम धन्धा नही करने के कारण अपने जीजा अनूप वर्मा के उपर आश्रित रहता था तथा उससे ही रूप्ये उधार में मांगकर जीवन यापन करता था और पैसे के लिये हमेशा अपने जीजा अनूप वर्मा को परेशान करता था। पुछताछ दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक सूरज वर्मा के खेत लगभग 33 डिसमिल को अपने जीजा अनूप वर्मा के पास 03 लाख रूपये में गिरवी रखा था।
उपरोक्त सूचना के आधार पर घटना के मुख्य संदेही अनूप वर्मा से घटना के संबंध में कडाई से पुछताछ किया गया जो बताया कि दिनाक 15.04.2023 को इसका साला सूरज लोधी करीब 12.00 बजे अपने मोटर सायकल से शराब के नशे में इसके खेत स्थित घर में आया और फिर से 50 हजार रुपये की मांग करने लगा आरोपी अनूप वर्मा द्वारा मना करने पर सूरज लोधी अपने जीजा से वाद विवाद करने लगा और यह कहने लगा की अगर तुम 50 हजार रूपये नही दोगे तो मै जहर खाकर तुम्हे फंसा दूंगा कहकर कमरे में रखे किटनाशक दवाई का सेवन कर लिया आरोपी द्वारा फंसने के डर से सूरज लोधी के सिर में बियर के बाटल से हमला किया जिससे मृतक वही गिर गया तब आरोपी अनूप वर्मा अपने साला को खींचकर कमरे अंदर ले गया और बोरी से उसके सिर व चेहरें को ढक कर मुह नाक को दबा हत्या कर दिया हत्या करने के बाद अपने मकान में ताला लगाकर अपने घर अमलीकापा चला गया उसके बाद दुसरे दिन दिनांक 16.04.2023 को भोर में आरोपी द्वारा घटना स्थल में गिरे कुछ खुन को साफ किया गया तथा मृतक के शव को अपने कांधे में उठाकर मनोज गुप्ता के खेत में ले गया और साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को पैरा डालकर जला दिया। एवं खुन लगे बोरी एवं मृतके के खुन से सने कपडे को भी आग लगाकर जला दिया गया। शव को जलाने के बाद पुलिस को गुमराह करने हेतु मृतक के मोटर सायकल को दुसरे तरफ जाकर खड़ा कर दिया और भागकर बिलासपुर आ गया था।
सम्पुर्ण विवेचना पर आरोपी अनूप वर्मा द्वारा अपने साले सूरज लोधी के द्वारा बार बार पैसे मांगकर परेशान करने से तंग आकर आरोपी द्वारा अपने साले सूरज लोधी की हत्या करना पाये जाने से आरोपी को धारा 302 भा.द.वि. के आरोप में गिरफ्तार किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
विशेष योगदान :-
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक एस. आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर उप निरीक्षक अजय वारे, संजय बरेठ सउनि सालिक राजपूत प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाधव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, आकाश निषाद, संदीप कश्यप, ओंकार, राकेश भारद्वाज ।