अवैध रुप से कच्ची चांदी का भण्डारण रखे दो आरोपी हुए गिरफ्तार…करीबन 40 किलो चांदी एवं 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण जप्त

अवैध रुप से कच्ची चांदी का भण्डारण रखे दो आरोपी हुए गिरफ्तार…करीबन 40 किलो चांदी एवं 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण जप्त

* बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) अवैध रुप से कच्ची चांदी का भण्डारण रखे दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों से करीबन 40 किलो चांदी, सिल्ली के रुप में कीमती करीबन 25,40,000 रुपये एवं करीबन 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण, कीमती करीबन 1,20,000 रुपये, जुमला कीमती 26,60,000 रुपये है । मुखबिर से सूचना मिला कि गोड़पारा, गलाई गली में नवनाथ ऐवले नाम का व्यक्ति अपने शिवसाही सिल्वर रिफायनरी फैक्टरी में अवैध रुप से कच्ची चांदी रखा हुआ है, जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहान रवाना होकर नवनाथ ऐवले से मुखबिर की सूचना के आधार पर कच्ची चांदी रखे रंगे हाथो पकड़ा गया, जिसे मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने पार्टनर नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के साथ मिलकर कुछ कच्चा चांदी को विजय सालोखे के पास तथा कुछ सोना, चांदी को नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के दुकान में रखना बताया, जो आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे के संयुक्त कब्जे से करीबन 40 किलो चांदी सिल्ली के रुप में तथा करीबन 4 क्विंटल तांबा का चूर्ण अलग-अलग पॉलिथीन में जप्त किया गया है, आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियो को निरीक्षक शीतल सिदार, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उपनिरीक्षक मनीष कांत, सउनि विजय शर्मा, गोकुल जांगड़े, संदीप शर्मा, राजेश नारंग, लक्ष्मण चन्द्रा ने पकड़ने मे शामिल थे ।

Chhattisgarh