शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने कलेक्टर ने की अपील

शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने कलेक्टर ने की अपील

शांति समिति बैठक आयोजित

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़)19 अप्रैल 2023-परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। बैठक में सभी से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व में सहभागिता कर पर्व मनाने की बात कही गई, जिस पर उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों से परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर सहित आगामी त्योहारों पर विस्तृत चर्चा करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। लोगों ने कई समस्याओं से भी अवगत कराया। कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज तिर्की, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, तहसीलदार रोशन साहू, थाना प्रभारी बेमेतरा, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडिया के प्रतिनिधि सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh