श्री गुजराती समाज बिलासपुर के द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों तक गरबा, आराधना संपन्न

श्री गुजराती समाज बिलासपुर के द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों तक गरबा, आराधना संपन्न

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) इस वर्ष नवरात्रि में कोरोना गाइडलाइन के तहत मिली छूट के अनुसार शहर में कई स्थानों में गरबा का आयोजन किया गया । जिसमें नियम निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन आयोजकों द्वारा किया गया। 1 वर्ष के बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में गरबा कर मां की आराधना करते नजर आए ।

श्री गुजराती समाज बिलासपुर के द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम गया । जिसमें की रंग-बिरंगे परिधान पहनकर गुजराती युवक युवतियां मां अंबे की भक्ति के रूप में डांडिया रास करके मां अंबे की आराधना की गई । जिसमे गुजराती समाज के युवक युवतियां सम्मिलित होकर माता की आराधना बड़े ही उत्साह पूर्वक और उमंग के जोश के साथ कर इस नवरात्रि पर्व को मनाया है ।
इस पर्व के 9 दिनों में प्रतिदिन बेस्ट गरबा प्लेयर का इनाम दिया गया और सभी 9 – 9 बेस्ट प्लेयर में से उनके नाम की चीट निकालकर 1 प्लेयर को सोने की अंगूठी उपहार के रूप में समाज द्वारा दी गई । प्रतिदिन एक बालक बालिकाओं को भी बेस्ट डांडिया प्लेयर के रूप में इनाम दिया गया ।

Chhattisgarh