युगांतर में हुआ जैन मुनियों का भव्य स्वागत
राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 23 अप्रैल। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में श्री विनयकुशलमुनि गणिवर्य जी, श्री विरागमुनि जी, श्री भव्यमुनि जी,
श्री विरतियशाश्रीजी, श्री विनम्रयशाश्री जी का भव्य स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटड़िया, नरेंद्र कोटड़िया, डा•आदित्य पारख, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने किया। सभी ने परम पूज्य जैन मुनियों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इसी तारतम्य में विरागमुनि जी ने कहा कि विद्यार्थियों को सदा विनयशील रहना चाहिए। विनयशील विद्यार्थी ही सफल होता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति ने सभी विद्यार्थियों कुछ न कुछ गुण प्रदान किया। उन्हें अपनी क्षमता को पहचानते हुए अपने गुणों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि सुबह का समय अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करना चाहिए। इससे वे मनवांछित सफलता प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी माता-पिता और गुरू का सदा सम्मान करें। इसी कड़ी में विद्यालय के निदेशक सुशील कोठारी तथा अजय सिंगी ने कहा कि विरागमुनि जी 99 दिनों से पानी के आधार पर उपवास कर रहे हैं। पानी के अलावा विरागमुनि जी कुछ भी आहार नहीं लेते।ऐसे तपस्वी के दर्शन मात्र से जनमानस लाभान्वित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से उनका आशीष प्राप्त करने को कहा। इस दौरान श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे।