राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) नांदगांव ब्लड सेंटर के 6वां स्थापना दिवस के अवसर पर नांदगांव ब्लड सेंटर में स्थापना दिवस बहुत उत्साह के साथ रक्तवीरों द्वारा केक कटवाकर मनाया गया । जिसमें नांदगांव ब्लड सेंटर के संचालक , सह संचालक एवं जिला रक्तवीर संगठन से रक्तमित्र फनेन्द्र जैन, युवा रक्तवीर सेवार्थ समूह डोंगरगांव से गुलशन पटेल छात्र युवा मंच राजनांदगांव से नागेश यदु उपस्थित हुए ।
6 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जनक सोनवानी ए प्लस,रोहन नवलखा एबी निगेटिव,केजन दास एबी निगेटिव,तोरनलाल ओ निगेटिव, खिलेश्वर वर्मा ए प्लस, श्रवण कुमार ओ प्लस, तामेश्वर कुमार बी प्लस, सुरेन्द्र कुमार ओ प्लस, कमलेश कुमार ओ प्लस, संजय कुमार एबी प्लस,चेतन कुमार बी प्लस, नितेश कुमार ओ प्लस, विनय पटेल ए प्लस प्रेमलाल ए प्लस, आकाश साहू ओ प्लस मनोज ए प्लस,नेतराम ए प्लस,गोपाल दास ओ प्लस,देवराज वर्मा बी प्लस,मंजू देवांगन बी प्लस, कृष्णा कुमार बी प्लस, शिरीष जैन ए प्लस, अशोक साहू ए प्लस, चुरामन साहू ओ प्लस, तोरणलाल ओ निगेटिव,कुशल सिन्हा ए प्लस,शैलेन्द्र देवांगन ओ प्लस,पुनीत भारती बी प्लस जीवन रक्षक रक्तदान किया गया जिसमे कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ किया ।
रक्तदान महादान फनेन्द्र जैन ने बताया की विगत 6 वर्षो में 15000 यूनिट ब्लड रक्तदान शिविरो से एवं स्वेक्षिक मोबाइल से फोन करके रक्तवीरो के सहयोग से लगातार जीवन रक्षक रक्त सहायता की जा रही है बिना एक्सचेंज रक्त सहायता एवं रक्तदान को जन अभियान बनाकर हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान चलाया जा रहा है ।