संस्था बढ़ते कदम द्वारा दाना सकोरा व कोटने का निःशुल्क वितरण

संस्था बढ़ते कदम द्वारा दाना सकोरा व कोटने का निःशुल्क वितरण



रायपुर (अमर छत्तीसगढ) संस्था बढ़ते कदम मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है संस्था के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी, अजय वलेचा एवम जस्सू राहुजा ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टाल लगाकर दाना सकोरा व कोटना का (निःशुल्क) वितरण किया जाता है ।
इसलिए आप सभी महानुभावो से निवेदन हैं कि जिन्हें भी बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करनी हो वे संस्था कार्यालय आकर दाना, सकोरा, कोटना निःशुल्क प्राप्त कर सकते है विगत 12 वर्षों से संस्था द्वारा लगभग 70000 सकोरे एवम दाने के पैकेट एवम 7200 कोटना का वितरण किया जा चुका है ।


संस्था जनमानस से अपील करती है की आपने घर की छत, मुंडेर, आंगन में प्रतिदिन पक्षियों को भीषण गरमी से राहत पहुचाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे ।
निःशुल्क दाना सकोरा एवम कोटना प्राप्त करने के लिए बढ़ते कदम के कार्यालय मरचुरी भवन मुक्तिधाम के अंदर देवेंद्र नगर रायपुर में संपर्क करे
प्रेमप्रकाश मध्यानी
प्रोजेक्ट प्रभारी मो. 9329407988,
अजय वलेचा 9826141909,
जस्सू राहुजा 9826127213,
बढ़ते कदम कार्यालय 9302750222

Chhattisgarh