श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर की 125 वीं ध्वजा 30 अप्रैल रविवार को

श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर की 125 वीं ध्वजा 30 अप्रैल रविवार को

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के द्वारा सदर बाजार स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर की वार्षिक 125वीं ध्वजा 30 अप्रैल रविवार को फहराई जावेगी छत्तीसगढ़ का पहला जैन मंदिर है जिसका निर्माण 125 वर्ष पूर्व हुआ था।

उक्त दिवस में प्रातः 8. 30 बजे से सत्तरभेदी पूजा रखी गई है जिसमे सूरत निवासी निलेश भाई शाह विशेष सहभागिता निभायेंगे ।
रात्रि 8.30 से जैन बगीचा में भक्ति संध्या का आयोजन खैरागढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक नमन एवम जैनम डाकलिया के द्वारा भक्ति होगी
सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी लूनकरण फत्तेलाल
दुलीचंद बरडिया परिवार है।

श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के प्रमुख ट्रस्टी मनोज बैद,ट्रस्टीगण एवम बरडिया परिवार ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी आकाश चोपड़ा ने दी l

Chhattisgarh