डकैती – शराब दुकान के चौकीदार घायलखाली लॉकर ले गये, तोडफ़ोड़ किया, कुछ शराब बोतले भी ले गये

डकैती – शराब दुकान के चौकीदार घायलखाली लॉकर ले गये, तोडफ़ोड़ किया, कुछ शराब बोतले भी ले गये

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव कटली की सीमा पर स्थित नदी किनारे स्वयं के भवन में संचालित शासकीय शराब दुकान में बीती रात्रि को कार से पहुंचे लगभग 6 लोगों ने शराब दुकान में तोडफ़ोड् कर वहां तैनात तीन चौकीदार व पदस्थ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर डकैत अपने साथ शराब दुकान की खाली तिजोरी व शराब की बोतले जो बिक्री हेतु प्रदर्शन के लिए रखी गई थी। उसे ले गये। शराब दुकान में ड्यूटी पर रहे तीन लोगों को चोटें भी आई है। दुकान के भीतर खून भी बिखरा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नहीं होने की वजह से डोंगरगढ़ के शासकीय अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 डोंगरगढ़ पुलिस को भरोसा है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिर$फतार कर लिया जावेगा। दुकान में सीसीटीवी कैमरे होने की भी जानकारी है। घायलों के नाम मकसूदन वर्मा कोलेन्द्र, अजय डोंगरगढ़, देवी शंकर डोंगरगढ़ बताये गये हैं। थाना प्रभारी शिव चंद्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस किसी भी मिली भगत की संभावनाओं पर भी विवेचना कर रही है। डोंगरगढ़़ उप अधिक्षक पुलिस कृष्ण कुमार पटेल ने वार्ता यूएनआई को बताया कि बीती राात्रि को कटली बेलगांव की सीमा पर नदी किनारे स्थित व संचालित शासकीय शराब दुकान में लगभग 6 लोगों ने दुकान में पदस्थ चौकीदारों पर राड, लाठी इत्यादि से हमला कर उन्हें घायल किया। डकैत द़ी ककान के पास स्थित सड़क में गाड़ी को खड़ा किया था। डकैत सीधे दुकान में पहुंचे वहां काफी तोडफ़ोड़ की है। पदस्थ तीन कर्मचारियों को चोटें भी आई। जिन्हें डोंगरगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में उनका जांच परीक्षण किया गया जहां गंभीर  चोटें नहीं आई है। एसडीओपी श्री पटेल ने बताया कि डकैत शराब दुकान में रखे लाकर को उठाकर ले गये। लेकिन वह खाली है। उन्होंने बताया कि डकैत शराब दुकान में बिक्री के लिए जो बोतल को प्रदर्शन हेतु रखा जाता है। उसे ले गये हैं। श्री पटेल ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जावेगा। सभी स्तर पर सुक्षमता से जांच की जा रही है। 

Chhattisgarh