भ्रष्टाचार एवं शहर समस्या पर बोले कांग्रेस नेता हेमंत कहा एफआईआर नहीं तो जाएंगे न्यायालय

भ्रष्टाचार एवं शहर समस्या पर बोले कांग्रेस नेता हेमंत कहा एफआईआर नहीं तो जाएंगे न्यायालय


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 8 मई। आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद एवं सदस्य छग चेंबर ऑफ कामर्स हेमंत ओसवाल ने आज प्रेस क्लब भवन में बुलाई गई पत्रकारवार्ता में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में शहर सौंदर्यीकरण बूढ़ा तालाब के नाम पर 16 करोड़ 12 लाख 56 हजार की राशि कथित तौर पर गड़बड़ी व भ्रष्टाचार में डूब गई। जिसके लिए नगर पालिक निगम क्षेत्र राजनांदगांव में गत वर्ष अगस्त 2022 में गड़बड़ी करने वालों निगम अधिकारियों व ठेकेदारों से विरुद्ध कार्यवाही के लिए सत्ता पक्ष कांग्रेस एवं विपक्ष भाजपा के नेता प्रतिपक्ष ने निगम सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कर जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर करने का निर्णय लिया था। लेकिन आज 6 माह बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है। नगर निगम महापौर श्रीमती हेमा देशमुख इस दिशा में पहल करें कांग्रेसजनों की अपेक्षाओं के अनुरुप उन्हें सम्मान देते हुए कार्यवाही की दिशा में पहल करें।
श्री ओस्तवाल ने शहर निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं में 210 करोड़ की राशि अमृत मिशन योजना का लाभ नगर वासियों को दिलाए, शहर की खराब सडक़ों का डामरीकरण, पीसीसी रोड़ का निर्माण तथा शासकीय स्थानों पर पार्किंग की तत्काल व्यवस्था, शहर की व्यवसायी क्षेत्रों में महिलाओं-पुरुषों के लिए शौचालय मुत्रालय के साथ ही, नालियों का साफ-सफाई कराएं। स्वयं महापौर एवं निगम आयुक्त इस दिशा में पहल करें।
श्री ओस्तवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 16 करोड़ रुपये से अधिक के बूढ़ा सागर तालाब निर्माण में गड़बड़ी एफआईआर कराने के लिए आईजी, एसपी निगम आयुक्त, कलेक्टर तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप चुके है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक डॉ. रमन सिंह भी करोड़ रुपये के कथित गड़बड़ी भ्रष्टाचार को लेकर चुप्पी साधे है तथा इतने महत्वपूर्ण मामले को विधानसभा में भी नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्ष से इस मामले की जांच लंबित है। नगर निगम द्वारा सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद भी एफआईआर नहीं हो रहा है। अधिकारियों एवं ठेकेदारों को बचाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा 16 करोड़ के बूढ़ा तालाब मामले में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पहले ही धरना दे चुके है। श्री ओस्तवाल ने कहा इस मामले में एफआईआर नहीं हुआ तो आवश्यक हुआ तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने कांग्रेसजनों की कथित उपेक्षा को लेकर भी महापौर हेमा देशमुख से अपनी बातों को प्रेस के समक्ष रखी।

Chhattisgarh