शराब घोटाला में घिरी भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का धरना…..भूपेश सरकार से डॉ रमन ने इस्तीफा मांगा

शराब घोटाला में घिरी भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का धरना…..भूपेश सरकार से डॉ रमन ने इस्तीफा मांगा


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ),11 मई।
भाजपा द्वारा महावीर चौक में राज्य सरकार के 2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शराब में राजस्व वृद्धि के दावे को झूठा और बेईमानी भरा बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि शराब की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लगभग आंकड़ों की बात करें तो शराब की कीमतों में 50% की वृद्धि हुई है, जबकि भूपेश बघेल का दावा है कि राजस्व में 20% की वृद्धि हुई है तो शेष 30% की वृद्धि कहां गई। यह यक्ष प्रश्न सबके दिमाग में घूम रहा है, डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार बनाने के पूर्व उन्होंने अपने घोषणापत्र में कहा था कि 1 हफ्ते में शराबबंदी की जाएगी आज सरकार घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है, कोचियो के माध्यम से पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है ।


रमन सिंह ने 2000 करोड़ के शराब घोटाले के परिपेक्ष में राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जिन वायदों को करके कांग्रेस सत्ता में आई वह सारे वायदे रद्दी की टोकरी में पड़े हैं।
डॉ रमन सिंह ने जोर देकर कहा कि अब वक्त आ गया है कि आम लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु आगे आएं । उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई प्रारंभ कर चुकी है।
डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पूर्व प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने अपनी जोरदार शैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जमकर खिंचाई करते हुए श्रीवास्तव  ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लूटकर अपने जेब भर रहे हैं, वहीं राज्य में चांवल घोटाला,कोयला घोटाला, शराब घोटाला कर हजारों करोड़ रुपया बाहरी प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए लगा रहे हैं।
सरकार पर प्रहार करते हुए वरिष्ट भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, सुरेश डूलानी, नीलू शर्मा, राम जी भारती,राजेन्द्र गोलछा ,भरत वर्मा, शिव वर्मा,तरूण लहरवानी,मोनू बहादुरधरने का सफल संचालन जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव ने किया एवम आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने किया।

Chhattisgarh