संस्था दीनबंधु ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मेडिकल ट्रैनिंग एकेडमी में मनाया

संस्था दीनबंधु ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मेडिकल ट्रैनिंग एकेडमी में मनाया

मुंगेली (अमर छत्तीसगढ़) 13 मई। नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, कुशल भारत कौशल भारत के संबद्धित संस्था दीनबंधु सहयोग संस्था के माध्यम से मेडिकल ट्रैनिंग एकेडमी मुंगेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं के ओर से अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही उद्बोधन के माध्यम से तन मन धन से पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए प्रण लिया।

कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन अरुण साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जो काम नर्स करती हैं, वह और कोई नहीं कर सकता। सेवा की यदि बात की जाए तो मां के बाद नर्सों का स्थान है। आयोजन में ट्रेनिंग सेंटर की शिक्षिका सुश्री पूजा बंजारे ने नर्स को सेवा का पर्याय बताया और कहा कि यदि आज नर्स ना हो तो हमारा जीना संभव नहीं है। नर्स को देखकर रोगियों के मन में ऐसी अनुभूति होती है, जैसे ईश्वर को देखकर होती है। नर्स ईश्वर का ही दूसरा रूप है।

संस्था के डायरेक्टर नितेश मोहले ने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत सभी स्टूडेंट्स को सत्य निष्ठा के मार्ग पर चलते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन ट्रैनिंग सेंटर के फ्रंट ऑफिस एग्जेक्युटिव श्री विजेंद्र मानिकपुरी द्वारा किया गया।संस्था के चेयरमैन अरुण साहू ने सभी का आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि कोरोना काल में नर्सों के ओर से की गई सेवा का ऋण चुकाने के लिए हमें कई जन्म लेना पड़ेगा। हमारी नर्सों के कारण ही आज हम अपने अपनों के पास है। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के साथ एकेडमी के स्टॉफ उपस्थित रही।

Chhattisgarh