राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनांदगांव द्वारा कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चो के लिए बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर दिनांक 21 मई रविवार से 27 मई शनिवार तक लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज के वरदान भवन में प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होगा ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो के मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता में विकास के साथ साथ नैतिक मूल्यों के द्वारा चारित्रिक गुणों का विकास करना है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से मैजिक ऑफ मेडिटेशन , जीवन मे नैतिक मूल्यों का विकास , खेल खेल में योग जैसे गतिविधियों से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा । यह शिविर शहर के सभी बच्चों के लिए है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है परंतु स्थानीय सेवाकेंद्र में आकर या फोन द्वारा पंजीयन कराना अनिवार्य है । स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने यह जानकारी देते हुए अधिक से अधिक बच्चो को इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है ।