यातायात को बाधित कर नो पार्किंग में खड़ी होने वाले, बिना बीमा के संचालित होने वाले, बिना वर्दी तथा बगल सवारी बैठाने वाले सवारी ऑटो के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 15 मई 2023 शहर के भीतर संचालित होने वाले सवारी ऑटो वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सवारी ऑटो वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान कारवाही चलाया गया जिसके तहत लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में सवारी चढ़ाने उतारने वाले, ऑटो में बगल सवारी बैठाकर चलाने वाले बिना वर्दी के सवारी ऑटो चलाने वाले एवं बिना बीमा के वाहन संचालित 174 सवारी ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
यह अभियान शहर के अलग-अलग मार्गों एवं चौक चौराहों का चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस रायपुर के लगभग 50 अधिकारी- कर्मचारी को लगाया गया था जिनके द्वारा ऐसे 174 सवारी ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई का समन शुल्क परीशमन किया गया।