वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति पत्र‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति पत्र‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 16 मई।

थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 225/23 धारा 394 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 11.05.23 को आरोपी बस चालक मोह. जसीम एवं गणेश यादव प्रार्थी गणेश अनंत निवासी जशपुर का 08 नग बैटरी कीमती 70,000/- रूपये लूट कर फरार हो गये थे। 

इसी प्रकार थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 226/23 धारा 394 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 11.05.2023 को आरोपी डोमार पाल, मोह. समीम एवं मोह. अहमद ने प्रार्थी योगेश कुमार साहू निवासी कसारीडीह आजाद चौक का सोने की चैन कीमती 50,000/- रूपये लूट कर फरार हो गये थे। 

*लूट की उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी करते हुये दोनों प्रकरणों में संलिप्त कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 08 नग बैटरी एवं सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।*

*प्रकरण में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, थाना टिकरापारा से सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. संतोष वर्मा, आर. सुनील पाठक, रमाकांत, असवंत साहू, रूपलाल धु्रवंशी, रविन्द्र सिंह एवं राजेश मण्डावी को‘प्रशस्ति पत्र’’ देकर प्रोत्साहित किया गया।
Chhattisgarh