राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)16 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के सहयोग से 19 वर्ष से कम आयु की बालकों के लिए स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 मई 2023 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए देश की और छत्तीसगढ़ की 12 टीमों के बीच घमासान प्रतिस्पर्धा जारी है। यह प्रतियोगिता लिग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जा रही है।
इसी तारतम्य में आज 16 मई को पहला क्वार्टर फाइनल मैच देवास और अमरावती के बीच खेला गया, जिसमें देवास ने 56-40 से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कल 17 मई को पहला सेमीफाइनल देवास और जयपुर के बीच खेला जाएगा।
दूसरा क्वार्टर फाइनल सर्वज्ञ राव एकेडमिक राजनांदगाँव व हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें सर्वज्ञ राव एकेडमिक राजनांदगाँव ने हैदराबाद को 46-31 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कल दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जाएँगे तथा खिताबी भिड़न्त भी होगी। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की 12 टीमों के भाग लेने से अविस्मरणीय बन गई है। आयोजन की कमान युगांतर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धन ने संभाल रखी है, जिसकी सभी टीम के खिलाड़ी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल के कुशल मार्गदर्शन में साई के अन्तर्राष्ट्रीय कोच के राजेश्वर राव व युगांतर के स्पोर्ट्स अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के सहयोग से आयोजित की जा रही है।