मिनी बस्ती का पैदल कांबिंग गस्त, 50 से अधिक पुलिस स्टाफ थे शामिल

मिनी बस्ती का पैदल कांबिंग गस्त, 50 से अधिक पुलिस स्टाफ थे शामिल

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र मिनी बस्ती में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं अपराध की रोकथाम, पताशाजी के उद्देश्य से दिनांक 16/05/23 की शाम पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह भा.पु.से. के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा, कोतवाली, सिरगिट्टी, सकरी थाना के 50 से अधिक पुलिस स्टाफ द्वारा मिनी बस्ती के प्रत्येक गली में डोर टू डोर कांबिंग गस्त किया गया।

कांबिंग गस्त के दौरान मिनी बस्ती में रहने वालों से वहां के किरायदारों के बारे में पूछा गया है, पूछताछ से प्राप्त जानकारी को तस्दीक किया जा रहा है। कांबिंग गस्त के दौरान बाहरी क्षेत्र के विचरण करने वाले व्यक्तियों से भी आने जाने का कारण पूछा गया है। अवैध नशा के सामान को बेचने, खरीदने, उपयोग करने वालों के बारे में पूछताछ किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Chhattisgarh