सरकण्डा पुलिस द्वारा चोरी एवं नकबजनी के 3 प्रकरणों में मशरूका किया गया बरामद

सरकण्डा पुलिस द्वारा चोरी एवं नकबजनी के 3 प्रकरणों में मशरूका किया गया बरामद

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)

नाम आरोपी – ओम प्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता पंचराम सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी गुम्बर पेट्रोल पंप के पास तोरवा, थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग.

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के पर्यवेक्षण में सरकण्डा पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई चोरी की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 14.04.2023 को प्रार्थी राज कपूर गुप्ता पिता स्व. भैयालाल उम्र 60 वर्ष निवासी श्री प्लाजा के सामने सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आलमारी कुलर दुकान चलाता है,

दिनांक 07.04.2023 को अपने कार को दुकान के सामने खड़ी किया था जिसमें HP कम्पनी का ग्रे रंग का लैपटॉप रखा था, 2 घंटे बाद दुकान से आकर देखा तो लैपटॉप नहीं था, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 524 / 23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर आसपास लगे कैमरों का फूटेज का अवलोकन करने पर एक व्यक्ति कार से लैपटॉप निकाल कर जाते हुये दिखाई दे रहा था जिसके संबंध में मुखबीरों के माध्यम से पतासाजी किया गया जो मुखबीर द्वारा संदेही नानू उर्फ ओम प्रकाश सूर्यवंशी निवासी तोरवा के रूप में पहचान किया जिस पर संदेही का पतासाजी करने पर सकुनत से फरार होना पाया गया, जो दिनांक 15.05.2023 को अपने सकुनत में आने की सूचना मिलने पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम में उक्त घटना के अलावा थाना सरकण्डा क्षेत्रांतर्गत माह फरवरी में बहतराई एवं मोपका क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी गई मशरूका बरामद कराया, उक्त मशरूका थाना सरकण्डा के अप.क. 267 / 23 धारा 457, 380 भदवि एवं 268 / 23 धारा 457, 380 भादवि का होना पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही करते हुये आरोपी ओम प्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता पंचराम सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी गुम्बर पेट्रोल पंप के पास तोरवा, थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि राज सिंह, सउनि दिलीप प्रभाकर, सउनि जीवन जायसवाल, प्र. आर. अरुण मिश्रा, विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय, शिव जोगी, मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh