रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 16 मई। मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) पिछले दिनों राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिले। इस दौरान उन्होंने मनोहर गोशाला, खैरागढ़ में निर्मित गौ अर्क, फसल अमृत, चरक ऋषि के अनुसार निर्मित गोबर की चटाई कामधेनू माता की फ़ोटो, गोबर से बनी भगवान गणेश की वैदिक मूर्ति और गोशाला की डिटेल बुक उन्हें प्रदान की।
इस दौरान राज्यपाल हरिचंदन ने डाकलिया को जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद प्रतिनिधी बनने पर हार्दिक शुभकानाएं प्रदान किए मनोहर गौशाला कामधेनू माता के दर्शन हेतु पधारने के निमंत्रण को स्वीकार करते हुऐ बोले कि बहुत ही जल्दी मनोहर गौशाला आऊंगा आपने मनोहर गौशाला में निर्मित फसल अमृत पर हो रहें शोध की बहुत सराहना किए एवम प्राकृतिक खेती हेतु यह बहुत जरूरी है यह कहे