स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में साई राजनांदगाँव विजेता

स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में साई राजनांदगाँव विजेता


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)18 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगाँव के सहयोग से 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों के लिए स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की खिताबी भिड़न्त हुई। बालक वर्ग की खिताबी भिड़न्त साई राजनांदगाँव व जिला संघ देवास के बीच हुई, जिसमें साई राजनांदगाँव के बालकों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देवास के बालकों को 82-36 अंकों से हराकर चैम्पियन के खिताब पर कब्जा किया।
इसके पहले आज सुबह प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले गए। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल फाइनल में साई राजनांदगाँव ने सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेडमिक राजनांदगाँव को 50-45 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मे देवास ने संस्कार स्कूल जयपुर को 62-47 अंकों से पराजित कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रतियोगिता की विजेता रही साई राजनांदगाँव टीम के खिलाड़ियों को विजेता- ट्रॉफी ,स्वर्ण पदक, 31000 रूपए की सम्मानित राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। फाइनल में परास्त हुई देवास जिला संघ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस टीम के खिलाड़ियों को रजत पदक, उप विजेता की ट्रॉफी व 21000 रूपए की सम्मानित राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में हारी सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेडमिक राजनांदगाँव तथा संस्कार स्कूल जयपुर के खिलाड़ियों को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार के रूप में कांस्य पदक व 11000 रूपए की सम्मानित राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर के एवार्ड से साई राजनांदगाँव के खिलाड़ी शैलेष मीणा को पुरस्कृत किया गया। सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को सामने लेने हेतु आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता से देशभर की खेल-प्रतिभाएं सामने निकलकर आई हैं। देशभर की खेल- प्रतिभाओं को इस प्रतियोगिता ने निखारा है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि जिस टीम का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा है। उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है। वे भी अपनी लगन और मेहनत से अपने खेल में उत्कृष्टता ला सकते हैं। इस आयोजन की सफलता के लिए हर एक खिलाड़ी, रैफरीज व साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगाँव के सभी सदस्यों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद-ज्ञापित किया।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की 11 टीमों के भाग लेने से अविस्मरणीय बन गई । इन टीमों के बीच चैम्पियनशिप को लेकर घमासान प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली। यह प्रतियोगिता लिग कम नॉकआउट पद्धति से खेली गई। आयोजन की कमान युगांतर प्रबन्धन ने संभाल रखी थी, जिसकी सभी टीम के खिलाड़ियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह प्रतियोगिता विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल के कुशल मार्गदर्शन तथा साई के अन्तर्राष्ट्रीय कोच के राजेश्वर राव व युगांतर के स्पोर्ट्स अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह तथा बाहर से आए अन्तर्राष्ट्रीय रैफरीज के सहयोग से आयोजित की गई। फाइनल मैच में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए युगांतर के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, खेल प्रेमी पंकज जैन, सुनील गोलछा, श्रीमती निकिता, अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच के राधा राव, बाल्मीकि पाटिल, विजय बाली, गोविंद सेन, मनोज भदौरिया, विनोद शर्मा, अश्विन, संजीव, राजेश प्रता�

Chhattisgarh