नगपुरा (अमर छत्तीसगढ) 19 मई । तीर्थंकर श्री पार्श्व प्रभु के चरणरज से पवित्र मंगल कल्लाण आवासं की तपोभूमि, असंख्य श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ में महाप्रभाविक श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ दादा की छत्रछाया में प. पू. आचार्य श्री निति सूरीश्वर जी म.सा. समुदायवर्ती प.पू.गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय हेमप्रभ सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री मुक्तिप्रिया श्री जी म.सा. आदि ठाणा 12 ने वर्ष 2023 का चातुर्मास आराधना की उद्घोषणा की है।
श्री मुनिसुव्रत जैन तपागच्छ मंदिर इतवारी नागपुर में सैकड़ों तीर्थभक्तों की उपस्थिति में दिनाँक 18 मई 2023 को तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड़ वरिष्ठ ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, ट्रस्टी पन्नालाल गोलछा सहित निखिलभाई कुसुमगर, मौलिक सावड़िया ने पूज्य साध्वीवृंद से विनंति की, तीर्थ की महिमा एवं उवसग्गहरं दादा के सान्निध्य में पाँच महीने आराधना साधना की लक्ष्य के साथ हर्षोल्लास के साथ चातुर्मास की जय बोली गई । चातुर्मास से जुड़े विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र प्रसारित किया जावेगा ।