स्वागत एवं धर्म सभा के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की उपस्थिति में हुई चर्चा
पवन डागा सनातन धर्म रक्षा संस्था के संयोजक बनाए गए
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 23 मई। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के
ब्रह्मलीन होने के बाद उनकी दोनों पीठों के नए शंकराचार्य की घोषणा कर दी गई है। ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
बनाए गए हैं, जबकि द्वारका शारदा पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बनाए गए हैं। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के पद पर आसीन होने के
बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का आगमन 25 मई को पहली बार राजनांदगांव की धरा में होने जा रहा है। उनके नगर आगमन को लेकर
राजनांदगांव की जनता में उत्साह का माहौल है।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के नगर आगमन को लेकर समाज सेवी संस्था उदयाचल में आज दोपहर एक बैठक पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर मधुसूदन यादव की उपस्थिति में सनातन धर्म रक्षार्थ संस्था की एक बैठक हुई जिसमें स्वामी जी के स्वागत और धर्म सभा को लेकर
विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में उदयाचल के अध्यक्ष राजेंद्र बाफना, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, प्रतिष्ठित नागरिक विनोद डड्ढा, नगर के प्रतिष्ठित
व्यापारी योगेश बागड़ी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पवन डागा, जैन समाज के आकाश चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार विमल हाजरा, साहू समाज के पदाधिकारी एवं आयकर विक्रयकर अधिवक्ता कमल किशोर साहू, विश्व हिंदू परिषद के शिव श्रीवास्तव, संजय सोनी, अनीष बोरकर, नंदू साहू ,अरुण गुप्ता, ओम प्रकाश
अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित नागरिक दुर्गेश त्रिवेदी एवं छन्नु साहू सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में सनातन धर्म रक्षार्थ संस्था राजनांदगांव का संयोजक पवन डागा को बनाया गया एवं जगतगुरु
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी विमल हाजरा को सौंपी गई।
25 को आगमन एवं 26 को धर्म सभा
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 मई की शाम को नागपुर की तरफ से जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के नगर प्रवेश
के दौरान बर्फानी आश्रम के सामने उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जगह जगह स्वामी जी के स्वागत सत्कार का आयोजन संस्था के सदस्यों एवं नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा किया जाएगा। इसके बाद स्वामी जी को उदयाचल लाया जाएगा जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन पूर्वान्ह 11:00
बजे गायत्री विद्यापीठ केशर नगर के ऑडिटोरियम में धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता शामिल होगी।