राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 1 जून जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में संविलियन पश्चात शामिल हुये जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के लिए एकमुश्त समझौता योजना 2023 लागू की गई हैं जिसके तहत ऐसे ऋणी कृषक जिनके ऋण भुगतान हेतु शेष है इस योजना का लाभ लेकर ऋण मुक्त हो सकते है। जो ऋणी कृषक इस योजना मे शामिल होंगे वह अपने ऋण राशि का 25 प्रतिशत जमा कर सकते है शेष 75 प्रतिशत इन्हें 10 माह मे 10 समान किस्तों मे भुगतान करना होगा। यह योजना 31.03.2024 तक के लिए है। पूर्व एलडीबी बैंक के ऋण जो 31.03.2022 की स्थिति पर 6 वर्ष से अधिक पुराने है ऐसे ऋण इसमे शामिल किये गये है। योजना को क्रियान्वित करने के लिए एक सलाहकार कमेटी का गठन किया गया है, जो आवेदन पत्रों का परीक्षण करेगी। बैंक के सभी शाखाओं एवं सेवा सहकारी समितियों को इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। समिति एवं बैंक शाखा स्तर पर ऐसे ऋणी कृषकों की सूची तैयार की गई है।
अतः पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) के जो किसान भाई/ग्राहक जिनके ऋण भुगतान हेतु शेष है एवं जिनके ऋण कालातीत हो चुके है वे एकमुश्त समझौता योजना (ओ.टी.एस.) में शामिल होकर इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना मे शामिल होने के लिए किसान भाई अपने निकटतम सहकारी समिति अथवा सहकारी बैंक शाखा में संपर्क करे।