डोण्डी (अमर छत्तीसगढ) अवैध जुआ शराब सट्टा माफिया पर कार्रवाई करने के जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा विशेष निर्देश पर तथा जिले में इन समस्त अभियानों के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिससे इन सभी माफियाओं में हड़कंप सा मच गया हैं। इसी क्रम में डोण्डी थाना के आस पास के क्षेत्रों में सट्टा पट्टी वालो पर पुलिस के लगातार कार्यवाही से आसामाजिक तत्वों की मुश्किलें बढ़ गई हैं ।डोण्डी पुलिस ने एक बार फिर सट्टा पट्टी खेलाने वाले असामाजिक तत्वों पर दबिश दी है । पुलिस को मुखबिर से सूचना पर टीम द्वारा बहमनी गांव में अनेश मरकाम पिता सदवा राम उम्र 35 वर्ष ग्राम सट्टा खेलाते पकड़ा । जिस पर अप. क्र.168/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 1630 रु. का सट्टा-पट्टी एवं नगदी 1630 रु. एवं एक डाट पेन जप्त किया । सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए अपनी टीम ग्राम बहमनी भेजी जहां से आरोपी अनेश मरकाम के पास से नगद 1630 रुपये के साथ 1630 की सट्टा पट्टी और 1 डॉट पेन के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया । वही आरोपी को हिरासत में लेकर डोण्डी थाना लाया गया जहाँ आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा पट्टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जमानत मुचलका में छोड़ा गया । इस सट्टा पट्टी के आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही में , हेड कॉन्स्टेबल सुमन राजपूत आरक्षक राकेश यादव, पुकेश्वर साहू, खिलावन सिन्हा की अहम भूमिका रही।