वार्डों में नवरोपित व 4 फुट तक ऊंचाई वाले पौधों की आरती व रक्षा सूत्र बंधन कर रक्षण का लिया संकल्प

वार्डों में नवरोपित व 4 फुट तक ऊंचाई वाले पौधों की आरती व रक्षा सूत्र बंधन कर रक्षण का लिया संकल्प

जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर 151 छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया

(रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 5 जून।

जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर 108 नवकार जाप के साथ आरती , रक्षासूत्र बंधन कर 11 वार्डों के सैकड़ों पौधों के रक्षण का संकल्प लिया गया । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि नवरोपित व 4 फुट ऊंचाई तक के पौधों के पूर्ण विकसित होने तक रक्षण का संकल्प लिया गया । इसके साथ ही 151 छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया ।

भगवान महावीर स्वामी ने 2550 वर्ष पहले ही फरमाया था कि वनस्पति में जीव है । जैन धर्म में वनस्पति का उपयोग कम से कम करने कहा गया है । पेड़ पौधों फूल इत्यादि को तोड़ने या नष्ट करने की मनाही है । पर्यावरण संरक्षण के लिये जैन समाज सर्वाधिक जागरूक रहता है । पेड़ पौधों के संरक्षण व संवर्धन की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है । इस हेतु पोस्टर , बैनर , सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर विजय चोपड़ा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण बचे तो प्राण बचे ।

Chhattisgarh