बालोद (अमर छत्तीसगढ) 10 जून।
टेलीकॉम टॉवर कार्य करने के दौरान काम कर रहे दो कर्मचारी नीचे जमीन में गिर गए. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी को मामूली चोटें आई है। ठेकेदार द्वारा मृतक को उसके गृह ग्राम मेरठ भेजने की व्यवस्था के साथ उसके परिवारजन को मुआवजा भी दिया गया ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के ग्राम छिप्रा की है, जहां टॉवर कार्य कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारी एक जगह पर कार्य करने के सुरक्षा बेल्ट बांधने के दौरान अनबैलेंस हो गए और नीचे जमीन पर गिर गए। घटना के बाद ठेकेदार द्वारा दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक कर्मचारी फरमान खान 35 वर्ष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक फरमान खान ग्राम जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था । हादसे के बाद टॉवर कंपनी के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे । घटित घटना के पश्चात टावर ठेकेदार द्वारा मृतक के परिवार जनों को त्वरित प्रभाव से आर्थिक सहायता प्रदान की गई । साथ ही मृतक को उनके गृह ग्राम में पहुंचाने की व्यवस्था ठेकेदार के द्वारा की गई।