राजनाँदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 11 जून।
देश की महिला पहलवानों के साथ हुए अनैतिक कृत्य के विरोध में व आरोपियों को संरक्षण देने वाली मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए शहर के मानव मंदिर चौक में मोदी सरकार व आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया गया ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व जिला पंचायत की पूर्व सदस्य क्रांति बंजारे द्वारा नियोजित पुतला दहन कार्यक्रम में श्रीमति बंजारे के आह्वान व जिला अध्यक्ष ग्रामीण पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के विशेष सहयोग से, विंग के लीडर भारी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रर्दशन का हिस्सा बनकर महिला शक्ति की आवाज को बुलंद किया।
कार्यक्रम की नेतृत्व कर रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रान्ति बंजारे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा बेटी बचाओ की बात करती है जबकि आज भाजपा के लोगों से बेटी बचाने की नौबत आन पड़ी है।
क्रांति ने कहा कि सोशल मिडिया में महिलाओं के हित में बड़ी बड़ी बात करने वाली स्मृति ईरानी आज कहाँ है ? महिला पहलवानों की अस्मिता की लड़ाई में वो क्यों आखिर बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष ले रही हैं । भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है और उसकी महिला विरोधी मानसिकता से सभी परिचित हो चुके हैं ।
बंजारे ने कहा कि देश को गौरव और सम्मान दिलाने वाली महिलायें आज अपने ही सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन मोदी सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । लेकिन कांग्रेस महिलाओं के सम्मान में सदैव से आगे रही है और आगे भी हम उनके समर्थन में खड़े रहेंगे ।
क्रान्ति ने कहा कि अति का अंत अब निश्चित हैl
कार्यक्रम की अगुवाई करने मुख्य रूप से अंत्य व्यवसाय वित्त निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, पर्यटन विभाग सदस्य, निखिल द्विवेदी , बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभीऐ, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, आदिवासी कांग्रेस लादूराम तुमरेकी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमरझा, प्रदेश प्रवक्ता श्रुति शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव, जिला महामंत्री पंकज बांधव चुम्मन साहू, प्रवक्ता रूपेश दुबे महिला ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, अंजली धावडे, रोशनी सिन्हा, संगीता साहू ,पूर्णिमा नागदेव, संध्या साहू नलिनी मेश्राम, भावना अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, रमेश डाकलिया, अमित चंद्रवंशी राजेंद्र गौतम वर्मा, हेमंतसाहू, भुवालसाहू पुरूषोत्तम साहू, दीनदयाल मारकंडे , गंभीर साहू विष्णु सिन्हा ,गेमू कुंजाम ,सुनील बंसल, मोहम्मद, सुरेंद्र देवांगन, फिरोज अंसारी तुकाराम, लखन लाल ,प्रमोद बागड़ी ,विकास त्रिपाठी ,योगेंद्र प्रताप सिंह, बुधराम साहू ,ओम प्रकाश साहू, जयचंद ठाकुर, देव लाल वर्मा, माधव देवदास, सहित कांग्रेस के सभी विंग अध्यक्ष पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण की उपस्थिति मे विरोध प्रदर्शन किया गया ।