अभ्यर्थियों को किया गया चुनाव चिन्ह आबंटन
बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़) 12 जून।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 06 मोहभट्ठा में रिक्त पार्षद पद के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म जमा करने का अंतिम तिथि 09 जून 2023 तक कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए। 12 जून 2023 को दोपहर 03.00 बजे तक अभ्यर्थियों का नाम वापसी का समय निर्धारित था। आज 12 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा की उपस्थिति में उक्त निर्धारित अवधि में नाम वापसी हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से सुलेख वर्मा, भारतीय जनता पार्टी से शिव पाटिल, शिव कुमार साहू, नंद किशोर साहू के द्वारा नाम वापस लिया गया।
नाम वापसी पश्चात अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया गया, जिसमें से धरम वर्मा को इंडियन नेशनल कांग्रेस (पंजा छाप), लक्ष्मण यादव को भारतीय जनता पार्टी (कमल फुल छाप) एवं रमेन्द्र कुमार वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी को दो पत्ती छाप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने तीनों अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्मपन्न करने की अपील किए हैं, उन्होने तीनों प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार के दौरान किसी भी प्रकार के मार-पीट, झगड़े, दंगे न हो इसका विशेष ध्यान रखें एवं चुनवा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाएं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित विभिन्न दलों के प्रत्याशी उपस्थित थे।
फोटो संलग्न