राजस्व सचिव की वार्ता के बाद 13 जून को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित

राजस्व सचिव की वार्ता के बाद 13 जून को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित


   

फेडरेशन की पहल रंग लाई राजस्व सचिव ने बुलाया वार्ता के लिए 

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 12 जून l राजस्व पटवारी संघ का प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शासन द्वारा एस्मा लगाए जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  जिला संयोजक डॉ के एल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में 13 जून 2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से बाइक रैली एवं राज्य शासन के आदेश की प्रतियां जलाने का निर्णय लिया गया था l 24 घंटे के भीतर ही राजस्व सचिव द्वारा राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष को वार्ता के लिए बुलाया गया , जिसके कारण 13 जून को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं बाइक रैली को वर्तमान में स्थगित किया गया है l

राजस्व सचिव के द्वारा वार्ता के लिए बुलाए जाने पर राजेश मालवे, एस के ओझा,अरुण देवांगन, जितेश देवांगन, प्रफुल्ल गुप्ता, महेश सेजपाल, अभिषेक शर्मा,  पीआर झाड़े, उत्तम फंदियाल, पीएल साहू , ओपी माहला, मुकेश शुक्ला, शिवचरण डोंगरे, प्रखर शरण सिंह, रमेंद्र डड़सेना, जितेंद्र बघेल,सीएल चंद्रवंशी, उत्तम डड़सेना, राजेंद्र देवांगन,आदर्श वासनिक, एन एल देवांगन, भूपेंद्र कांडे, अंबरीश प्रजापति, महेश साहू, प्रशांत सुखदेवे, योगेश निषाद, प्रदीप देवांगन, दिनेश सुधाकर, डी एल चौधरी, केदार शांडिल्य, पुरुषोत्तम ध्रुव, उपेंद्र रामटेके, नितिन कुमार देशमुख  ने प्रसन्नता जाहिर की l

Chhattisgarh