बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) छत्तीसगढ़ राज्य जल रहा है, उजड रहा है, छत्तीसगढ़ राज्य उड़ रहा है, छत्तीसगढ़ राज्य अपराधियों, तस्करो का गढ़ बन रहा है जैसे आरोप लगाकर बिलासपुर नगर भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला गया । जिसे पुलिस प्रशासन ने कोतवाली चौक में रोक दिया ।आज शाम कैंडल मार्च के रूप में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से मानसरोवर चौक, तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक तक कैंडल मार्च विरोध यात्रा, बिलासपुर नगर भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के आह्वान पर निकाले गये शांतिपूर्वक कैंडल मार्च को पुलिस प्रशासन ने कोतवाली चौक में रोक दिया ।कैंडल मार्च विरोध यात्रा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पदाधिकारी जिले के विधायक गण सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी युवा मोर्चा महिला मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा दूसरे प्रदेशों में तत्काल जो मुआवजा राशि की घोषणा की जाती है, परंतु अपने ही राज्य छत्तीसगढ़िया वासियों के हितों एवं उनके प्रति संवेदना रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया को मुआवजा राशि अन्य राज्यों में बांटी गई राशि से दोगुना मुआवजा राशि देना चाहिए ।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कांग्रेस सरकार से माँग करती है घटना में मृतक का मुआवज़ा बढ़ाकर एक करोड़, व घायलों को पचास लाख का मुआवज़ा दिया जाये ।