उग्र तपस्वी परम पूज्य विराग मुनि जी मा.सा का 150 वां उपवास दिन डोंगरगढ़ नगर प्रवेश

उग्र तपस्वी परम पूज्य विराग मुनि जी मा.सा का 150 वां उपवास दिन डोंगरगढ़ नगर प्रवेश


डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़)। प्रवर परम पूज्य विनय कुशल मुनि जी मा.सा दिव्य उग्र तपस्वी युवाओ के प्रतीक सरल सौम्य परम पूज्य विराग मुनि जी मा.सा सहित आदि ठाणा का आज भव्य डोंगरगढ नगर प्रवेश हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के लोग सुबह से ही प्रवेश में शामिल होने केंद्रीय विघालय के समीप पहुँचना शुरू हो गए थे जिसमें श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जग्गू भंडारी दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन सहित राणीदान छाजेड़ विजय चौरडिय़ा पारस चौरडिय़ा अशोक भंडारी प्रकाश चौरडिय़ा राजेश छाजेड़ गोविंद चोपड़ा मोनी जैन दिलीप सेठिया बंटी चौरडिय़ा मनोज चोपड़ा विकास सुराणा सुनील चोपड़ा विनय भंडारी महावीर भंडारी सहित बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग सहित महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।

जिनमे शोभा चौरडिय़ा पुष्पा छाजेड़ कविता चोपड़ा नंदा भंडारी रोशन चोपड़ा सहित रेल्वे चौक में राठौर स्वीटस से श्री महावीर भवन में सुबह प्रवचन के दौरान राजनांदगांव सकल जैन समाज अध्यक्ष मनोज बैद सहित आसपास के शहरों से भी बहुत से लोग शामिल हुए बाहर से दर्शनार्थ हेतु पहुँचे लोगो के स्वल्पाहार की व्यवस्था पारी अनुसार पन्नालाल बाफना के निवास स्थान पर रखी गई थी । जैन समाज के विवेक मोनु भंडारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे मुनिवरों का श्री दिगबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ में विराजित आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज जी व महान तपस्वी पूज्य गुरुदेव विराग मुनि जी का अद्भुत मिलन होगा जो सामाजिक बंधुओं के लिए किसी अस्मरणी पल से कम नही होगा रात्रि चंद्रगिरि में ही मुकाम की जानकारी अब तक उपलब्ध है।आगे चातुर्मास हेतु बालाघाट की ओर विहार होना है। जिसमे बीच मे पडऩे वाले गांवों शहरों के बंधु तपस्वी संत के दर्शन हेतु पलके बिछाए बैठे है।

Chhattisgarh